-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:pyaar vafaa hai chaahaton kee duniyaa men Movie:Kya Yehi Pyaar Hai Singer:Chorus, Sabri Brothers, Iqbal-Afzal Music:Sajid Wajid Lyricist:Jaliis Rashid
प्यार वफ़ा है प्यार सदा है प्यार दुआ है प्यार ख़ुदा है
प्यार यही है देख दीवाने प्यार यहां किसे ऐसा मिला है
चाहतों की दुनिया में देख ऐसा होता है
एक पल जो हँसता है बार बार रोता है
काँटे बिछे हैं राहों में और मंज़िल नहीं कोई
तन्हाईयों में प्यार की शामिल नहीं कोई
जुगनूं की रोशनी भी कहीं आती नज़र नहीं
तूफ़ान ही तूफ़ान है साहिल नहीं कोई
कितना अँधेरा राहों में यारा
इसका बने अब कौन सहारा
अब न कोई सूरज है ना कोई सवेरा है
चाँदनी भी रूठी है दूर तक अंधेरा है
ग़म के सिवा जहाँ में बता इंसां को क्या मिला
तूने बनाई क्यूँ यहाँ चाहत मेरे ख़ुदा
आ पानी के बुलबुलों की तरह टूटी हैं हसरतें
आती नहीं कहीं से भी उसकी कोई सदा
कैसी है चाहत कैसी मोहब्बत
कैसी है उलझन कैसी है हसरत
हसरतों की पलकों पे चाहतों का मेला है
दर्द तो हज़ारों हैं आदमी अकेला है
प्यार वफ़ा है ...
ये दीवाना दीवाना
सूली पे भी चढ़ना पड़ता है
सर को भी कटाना पड़ता है
कुछ भी हो मोहब्बत में लेकिन
ये कर्ज़ चुकाना पड़ता है
इस राज़-ए-मोहब्बत को लेकिन
कोई भी नहीं समझा अब तक
खुद अपने ही हाथों से अपनी
हस्ती को मिटाना पड़ता है
ये दीवाना दीवाना