pyaar ye jaane kaisaa hai kyaa kahen ye kuchh aisaa hai

Title:pyaar ye jaane kaisaa hai kyaa kahen ye kuchh aisaa hai Movie:Rangeela Singer:Kavita Krishnamurthy, Suresh Wadkar Music:A R Rahman Lyricist:Mehboob

English Text
देवलिपि


प्यार ये जाने कैसा है क्या कहें ये कुछ ऐसा है

कभी दर्द ये देता है कभी चैन ये देता है

कभी ग़म देता है कभी ख़ुशी देता है

दिन तो गुज़रता है जिसके ख़यालों में

रातें गुज़रती हैं उस की ही यादों में

वक़्त मिलन का आये तो बागों में

झूमें भहारें फूलों की गलियों में

भँवरों की टोली आये

कलियों पे वो मण्डलाये

डर ये ख़िज़ां का भी दिल से मिटाये

हो आँखों पे छाये ये सपना बन के तो

कोई पराया आये अपना बन के

चलते-चलते राहों की धूप में

साथी मिल जाये कोई साया बन के

मंज़िल आये ना आये

या कोई तूफ़ाँ आये

दिलवालों को ये जीना सिखाये