-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
pyaas wo dil kee bujhaane kabhee aayaa bhee naheen - - ghulam ali
Title:pyaas wo dil kee bujhaane kabhee aayaa bhee naheen - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Qateel Shifai
प्यास वो दिल की बुझाने कभी आया भी नहीं
कैसा बादल है कि जिसका कोई साया भी नहीं
बेरुख़ी इससे बड़ी और भला क्या होगी
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नहीं
रोज़ आता है दर-ए-दिल पे वो दस्तक देने
आज तक हमने जिसे पास बुलाया भी नहीं
सुन लिया कैसे ख़ुदा जाने ज़माने भर ने
वो फ़साना जो कभी हमने सुनाया भी नहीं
तुम तो शायर हो क़तील और वो इक आम सा शख्स
उसने चाहा भी तुझे और जताया भी नहीं