qaatil hai teree har adaa har dil hai tujh par fidaa

Title:qaatil hai teree har adaa har dil hai tujh par fidaa Movie:Lady Killer Singer:Mukesh Music:Ajit Merchant Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


क़ातिल है तेरी हर अदा हर दिल है तुझ पर फ़िदा
राही अपनी मंज़िल भूले देख के तेरा चेहरा
प्यारी है तू इतनी ख़ुदा भी तो चाहता होगा
हसीं है तू ख़ुदा भी तो मानता होगा

चम चम चमके तेरा बदन जीवन सागर पार करके
मुस्कानों में मोती छुपे हैं सीपों सी पलकें
महफ़िल में है हर दिल में है अब तेरा ही जलवा

पंख नहीं है जिसके ऐसी तू है रूप परी
जन्नत को क्यों छोड़ा तूने फ़लक़ से क्यों उतरी
जब देखो तब करते हैं लब तेरा ही चरचा