qadam badhaae jaa na dar

Title:qadam badhaae jaa na dar Movie:Badaa Bhaai Singer:Mohammad Rafi Music:Nashad Lyricist:Ehsan Rizvi

English Text
देवलिपि


को : क़दम बढ़ाए जा न डर क़दम बढ़ाए जा
है पाँव तले तेरे ज़मीं जग पे छाए जा

र : ये ज़िन्दगी की धूप-छाँव क्या डराएगी
को : जले हुए चमन में खुद बहार आएगी
र : मुसीबतें तो आएँगी तू मुस्कराए जा
क़दम बढ़ाए जा ...

अलग न चल साथियों से क़दम मिला के चल
को : अँधेरा छाया हो जहाँ दिए बन के जल
र : नई ज़मीं पे आसमाँ नया बनाए जा
क़दम बढ़ाए जा ...