qadamon men samaa ke paravaane

Title:qadamon men samaa ke paravaane Movie:Kinare Kinare Singer:Asha Bhonsle, Other Voice, Sudha Music:Jaidev Lyricist:Nyay Sharma

English Text
देवलिपि


क़दमों में समाके परवाने कभी हँसते हैं कभी रोते हैं
दामन से लिपटकर दीवाने कभी हँसते हैं कभी रोते हैं

बेख़ुदी का इक अन्दाज़ लिये आँखोन में सौ-सौ नाज़ लिये
कुछ नग़्मों की परवाज़ लिये
कुछ सोज़ लिये कुछ साज़ लिये
वो सुनकर इश्क़ के अफ़साने कभी हँसते हैं कभी रोते हैं

जज़्बात-ए-मस्ती डूब गई अश्कों में हँसी डूब गई
गो दिल की बस्ती डूब गई
साहिल पे कश्ती डूब गई
दीवाने मगर हैं दीवाने कभी हँसते हैं कभी रोते हैं