-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
qadamon men samaa ke paravaane
Title:qadamon men samaa ke paravaane Movie:Kinare Kinare Singer:Asha Bhonsle, Other Voice, Sudha Music:Jaidev Lyricist:Nyay Sharma
क़दमों में समाके परवाने कभी हँसते हैं कभी रोते हैं
दामन से लिपटकर दीवाने कभी हँसते हैं कभी रोते हैं
बेख़ुदी का इक अन्दाज़ लिये आँखोन में सौ-सौ नाज़ लिये
कुछ नग़्मों की परवाज़ लिये
कुछ सोज़ लिये कुछ साज़ लिये
वो सुनकर इश्क़ के अफ़साने कभी हँसते हैं कभी रोते हैं
जज़्बात-ए-मस्ती डूब गई अश्कों में हँसी डूब गई
गो दिल की बस्ती डूब गई
साहिल पे कश्ती डूब गई
दीवाने मगर हैं दीवाने कभी हँसते हैं कभी रोते हैं