qasme-vaade nibhaaenge ham

Title:qasme-vaade nibhaaenge ham Movie:Kasme Vaade Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Gulshan Bawra

English Text
देवलिपि


कि : क़स्मे-वादे निभाएंगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
ल : ओ देखा मैने तुझको तो मुझे ऐसा लगा
बरसों का सोया हुआ प्यार मेरा जगा
तू है दीया मैं हूँ बाती आजा मेरे जीवन-साथी
कि : क़स्मे-वादे ...

कि : चेहरों से हों अन्जाने हम दिल तो दिल को पहचाने
कभी प्यार नहीं मरता है पागल प्रेमी ये जाने
आ जाती है लब पे ख़ुद ही भूली-बिसरी बात
क़स्मे-वादे ...

ल : जिस दिल में प्यार बसा हो वो दिल भगवान की मूरत
ये मूरत कभी न बदले बदले इन्सान की सूरत
दिल के बंधन इतने सच्चे जितने ये दिन रात
दो : क़स्मे-वादे ...