-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:qismat men bichhadanaa thaa Movie:Shabnam Singer:Geeta Dutt, Mukesh Music:S D Burman Lyricist:Qamar Jalalabadi
मु: क़िस्मत में बिछड़ना था
हुई क्यों उनसे मुलाक़ात रे
गी: न रुकति(?) मुझसे प्यार के
मेर दिल नहीं मेरे हाथ रे
मु: क़िस्मत में बिछड़न थ हुई क्यों उनसे मुलाक़ात रे
गी: तू कौन है ये मालूम नहीं
तू कौन है ये मालूम नहीं
फिर दिल क्यों तुझे बुलाता है
तक़दीर ने छोड़ा साथ मगर
तू छोड़ न मेरा साथ रे
मु: क़िस्मत में बिछड़ना था हुई क्यों उनसे मुलाक़ात रे
मु: मैं अपना सब कुछ खो बैठा
मैं अपना सब कुछ खो बैठा
क्या प्यार में तेरा बिच्चड़ा रे
गी: तू आके देख इक बार है मेरी
आँख़्हों में बरसात रे
मु: क़िस्मत में बिछड़ना था हुई क्यों उनसे मुलाक़ात रे
मु: याद आके न रस्ता रोक मेरा
याद आके न रस्ता रोक मेरा
मुझे जाने दे मुझे जाने दे
गी: इक बार लौट के आ थाम ले
आकर मेरा हाथ रे
मु: क़िस्मत में बिछड़ना था हुई क्यों उनसे मुलाक़ात रे