qismat ne hamen rone ke liye

Title:qismat ne hamen rone ke liye Movie:Moti Mahal Singer:Suraiyya Music:Hansraj Behl Lyricist:Asad Bhopali

English Text
देवलिपि


( क़िस्मत ने हमें रोने के लिये
दुनिया में अकेला छोड़ दिया
दुनिया में अकेला छोड़ दिया ) -२

सुख-चैन लुटा दुख-दर्द मिला
बेचैन है दिल मजबूर हैं हम
दुनिया ने हमारी जीने का
हर एक सहारा तोड़ दिया -२

क़िस्मत ने हमें रोने के लिये
दुनिया में अकेला छोड़ दिया -२

बेदर्द ख़िज़ाँ की नज़रों से
मासूम बहारें बच न सकीं
लो आज चमन में आरी ने
डाली से कली तो तोड़ दिया -२

क़िस्मत ने हमें रोने के लिये
दुनिया में अकेला छोड़ दिया -२