raadhaa ke pyaare kr^isn kanhaaee teree duhaaee

Title:raadhaa ke pyaare kr^isn kanhaaee teree duhaaee Movie:Amar Singer:Asha Bhonsle Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


राधा के प्यारे
कृSण कन्हाई
तेरी दुहाई -२

हम भी हैं तेरे
कुछ तो दया कर
लाखों की तूने
बिगड़ी बनाई

राधा के प्यारे

तू उनका है कोईइ न जिनका
हो जग सागर है मैं तिनका
तूफ़ान से आज बचा ले
ओ मेरे पाहन काले
फ़रियाद मैं ले कर
तेरे द्वार आई

कृSण कन्हाई
मोरे कृSण कन्हाई

हम भी हैं तेरे
कुछ तो दया कर
लाखों की तूने
बिगड़ी बनाई

सनसार का तू है राजा
ओ निरधन के काम भी आ जा
प्रीतम का साथ न छूटे
बेक़स की आस न टूटे
मैं आशा की कलियाँ
चरनों में लाई

कृSण कन्हाई
मोरे कृSण कन्हाई

हम भी हैं तेरे
कुछ तो दया कर
लाखों की तूने
बिगड़ी बनाई

राधा के प्यारे