raah men unase mulaakaat ho gaee

Title:raah men unase mulaakaat ho gaee Movie:Vijaypath Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Anu Malik Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


राह में उनसे मुलाकात हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई
राह में उनसे ...

इश्क़ के नाम से डर लगता था
दिल के अंज़ाम से डर लगता था
आशिक़ी वो ही मेरे साथ हो गई
जिससे डरते थे ...

तेरे बिन कुछ नहीं भाता है मुझे
हर तरफ़ तू नज़र आता है मुझे
ज़िंदगी तारों की बारात हो गई
जिससे डरते थे ...

आँख रोए नाम पर तेरे सावन की तरह
तू समाई दिल में मेरी धड़कन की तरह
हर तरफ़ प्यार की बरसात हो गई
जिससे डरते थे ...