-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
raahee hoon alabelaa main dil kaa naheen mailaa
Title:raahee hoon alabelaa main dil kaa naheen mailaa Movie:Chhaila Babu Singer:Mukesh Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Hasrat Jaipuri
राही हूँ अलबेला मैं दिल का नहीं मैला
यारों कहते हैं लोग मुझे छैला
छैला बाबू कहते हैं लोग मुझे छैला
रूप की शहजादी है यारों मेरी लैला
यारों कहते हैं ...
सैर-सपाटे करता मैं जा पहुँचा फिर खेत में
चाँद सी उजली लड़की बैठी थी ठण्डी रेत में
अरे देख के मेरी सूरत पहले तो ग़ुस्सा ले आई
चाल जो मेरी देखी कुछ शरमाई कुछ मुस्काई
कहने लगी वो मैं तेरी मेरे साजन छैला
राही हूँ अलबेला ...
प्यार की धुन पे मैने जब छेड़ी अपनी रागिनी
सुन के मेरा गाना फिर छम से आई कामिनी
अरे हँस के हमको देखा इक जलवा फेंका दूर से
दिल की बात को मैने फिर कह डाला उस हूर से
मिल ही गई मस्तानी मेरी दिलरुबा छैला
रूप की शहजादी है ...