-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:raahon men chhaaeen itanee rangeeniyaan Movie:Dillagi Singer:Chorus, Alka Yagnik, Udit Narayan, Shankar Mahadevan Music:Shankar Ehsaan Loy Lyricist:Javed Akhtar
राहों में छाईं इतनी रंगीनियां
देखूं जिधर भी हैं नज़ारे जवां
हरपल ज़िंदगी में इक नई बात है
हां मुझको इक नशा सा जैसे दिन रात है
जानम अगर हैं ये नज़ारे जवां
छाईं अगर हैं इतनी रंगीनियां
ये ना भूल जाना कोई साथ है
हाथों में तुम्हारे कोई हाथ है
राहों में छाईं ...
आऊ हर कदम पर हर घड़ी है नया इक समां
आज क्यूं ये सोचना कल था बीता कहां
कल ही तो मिले थे हम तुमसे
ना भूलना ये दास्तां
हे थमता नहीं है दिल का ये कारवां
मेरी नज़र है अब यहां अब वहां
ये ना भूल जाना ...
बढ़ गईं बेताबियां बढ़ गईं धड़कनें
वो जो कल इक ख़्वाब थे कल मिलेंगे हमें
कल पाएगा दिल अपनी मंज़िल
झूमेंगे ज़मीं आसमां
राहों में छाईं ...
सैयो स न न हे हे हे हे हे हे