-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:raajaa kee kahaanee puraanee ho gaee Movie:God Mother Singer:Kavita Krishnamurthy, Rekha, Usha Uthup Music:Vishal Lyricist:Javed Akhtar
दारे रारा दारू रारा दारे रारा दारू रम
राजा की कहानी पुरानी हो गई
भोली थी जो रानी सयानी हो गई
अहा
राजा की कहानी ...
राजा जी तो रंगरेली करते हैं घर से बाहर
पर चाहें के रानी झाड़ू मारे घर के अंदर
राजा जी पड़ने वाली है झाड़ू तुम्हारे सर पर मार
बड़े दिनों तुम्हारी मनमानी हो गई
भोली थी जो रानी ...
राजा जी कहते तो हैं रानी को जीवन साथी
लेकिन समझें रानी को च्यूंटी अपने को हाथी
राजा जी वो दिन बीते अरे राजा जी वो दिन बीते जब रानी इक अबला थी
हाँ अबला रानी महारानी हो गई
राजा की कहानी ...
हे राजा जी ये चाहें रानी माने उनकी बात
रात को चाहें दिन कह दें वो चाहें दिन को रात
हे राजा जी पड़ने वाली है रानी की इक लात
रानी बिगड़ी है तूफ़ानी हो गई
राजा की कहानी ...