-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
raajoo chal raajoo apanee mastee men too
Title:raajoo chal raajoo apanee mastee men too Movie:Aazaad Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
राजू चल राजू अपनी मस्ती में तू
कोई जिए या मरे क्या हमको बाबू
राजू चल राजू ...
माना के हसीं हैं दुनिया के मेले
अब तो हम भी रहेंगे मेले में अकेले
जब तक न हो जाए अपना दिल बेक़ाबू
राजू चल राजू ...
जग में जो बुरा है हम देखें न सुनें
काँटों को हटा के फूलों को चुनें
सब दुनिया बेगानी दो अपने मैं और तू
राजू चल राजू ...
परियाँ ये कहाँ ले चली आईं गाँव में
आए नींद हाय ज़ुल्फ़ों की छाँव में
हम पे न चल जाए इन ज़ुल्फ़ों का जादू
राजू चल राजू ...