raakhee dhaagon kaa tyauhaar

Title:raakhee dhaagon kaa tyauhaar Movie:Rakhi Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


राखी धागों का त्यौहार -२
बँधा हुआ इक-इक धागे में भाई-बहन का प्यार
राखी धागों का ...

कितना कोमल कितना सुन्दर भाई-बहन का नाता
इस नाते को याद दिलाने ये त्यौहार है आता
बहन के मन की आशाएँ राखी के ये तार
राखी धागों का ...

बहन कहे मेरे वीर तुझे ना बुरी नजरिया लागे
मेरे राजा भैय्या तुझको मेरी उमरिया लागे
धन हूँ पराया फिर भी मिलूँगी साल में तो इक बार
राखी धागों का ...

भाई कहे ओ बहन मैं तेरी लाज का हूँ रखवाला
गूँथूँगा मैं प्यार से तेरे अरमानों की माला
भाई-बहन का प्यार रहेगा जब तक है संसार
राखी धागों का ...