-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
raaste yaad naheen raahanumaa yaad naheen - - ghulam ali
Title:raaste yaad naheen raahanumaa yaad naheen - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Qateel Shifai
रास्ते याद नहीं राहनुमा याद नहीं
कुछ मुझे अब तेरी गलियों के सिवा याद नहीं
एक वादा था जो शीशे की तरह टूट गया
हादसा कब ये हुआ कैसे हुआ याद नहीं
याद क्या आयें वो बीते हुये सावन मुझको
मैं वो पंछी हूँ जिसे अपनी सदा याद नहीं
दे सके तू मेरे जज़्बात का ताना जिसको
मुझको ऐसी तो कोई अपनी ख़ता याद नहीं
दूर रह कर भी तेरी याद को पूजा मैंने
ये न कहना मुझे आदाब-ए-वफ़ा याद नहीं