-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
raat din tere kayaal aane lage
Title:raat din tere kayaal aane lage Movie:Raat (Non-Film) Singer:Anuradha Paudwal Music:Lalit Lyricist:Nawab Arzoo
रात दिन तेरे खयाल आने लगे
हौले हौले मुझ को यूँ सताने लगे
मुझे ये क्या हुआ है कुछ पता नहीं
हुआ है कुछ मगर जो दिल यहाँ नहीं
आहा आहा आहा ओ आहा आहा आहा
रात दिन तेरे खयाल ...
कभी कभी लगा वो मेरे पास है
कभी वो मुझ से दूर हो गया
ये मेरी बेखुदी मेरा दीवानापन
वो मेरी धड़कनों में खो गया
मुझे ये क्या हुआ ...
मैं अपने आप में थी इस तरह से गुम
वो कब मेरे करीब आ गया
पता नहीं चला मेरे हाथों में
बन के वो नसीब आ गया
मुझे ये क्या हुआ ...