raat jo toone deep bujhaaye mere the

Title:raat jo toone deep bujhaaye mere the Movie:Meraj-E-Ghazal (Non-Film) Singer:Asha Bhonsle Music:Ghulam Ali Lyricist:Saleem Gilani

English Text
देवलिपि


रात जो तूने दीप बुझाये मेरे थे
अश्क़ जो तारीकी ने छुपाये मेरे थे

कैफ़-ए-बहाराँ महर-ए-निगाराँ लुत्फ़-ए-जुनूँ
मौसम-ए-गुल के महके साये मेरे थे

मेरे थे वो ख़ाब जो तूने छीन लिये
गीत जो होंठों पर मुरझाये मेरे थे

आँचल आंचल गेसू गेसू चमन चमन
सारी ख़ुश्बू मेरी साये मेरे थे

साहिल साहिल लहरें जिसको ढूँढती हैं
माज़ी के वो महके साये मेरे थे