-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
raat kaa nashaa abhee aankh se gayaa naheen
Title:raat kaa nashaa abhee aankh se gayaa naheen Movie:Asoka Singer:Chorus, Abhijeet, Chitra Music:Anu Malik Lyricist:Gulzar
रात का नशा अभी आँख से गया नहीं
तेरा नशीला बदन बाहों ने छोड़ा नहीं
आँखें तो खोलीं मगर सपना वो तोड़ा नहीं
हाँ वहीं वो वहीं
साँसों पे रखा हुआ तेरे होंठों का सपना अभी है वहीं
ओ रात का नशा अभी ...
तेरे बिना भी कभी तुझ से मचल लेती हूँ
करवट बदलती हूँ तो सपना बदल लेती हूँ
तेरा ख्याल आए तो बल खा के पल जाता है
पानी की चादर तले तन मेरा जल जाता है
हाँ वहीं वो वहीं ...
तेरे गले मिलने के मौसम बड़े होते हैं
जन्मों का वादा कोई ये ग़म बड़े छोटे हैं
लम्बी सी इक रात हो लम्बा सा इक दिन मिले
बस इतना सा जीना हो मिलन की घड़ी जब मिले
हाँ वहीं वो वहीं ...