-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
raat ke hamasafar, thak ke ghar ko chale
Title:raat ke hamasafar, thak ke ghar ko chale Movie:An Evening In Paris Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
रात के हमसफ़र, थक के घर को चले
झूमती आ रही है सुबह प्यार की
देख कर सामने, रूप की रोशनी
फिर लुटी जा रही है सुबह प्यार की
रात ने प्यार के जाम भर कर दिये
आँखों आँखों से जो मैं ने तुमने पिये
होश तो अब तलक़ जा के लौटे नहीं
जाने क्या ला रही है सुबह प्यार की
रात के हमसफ़र ...