-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:raat kushee kee aayee Movie:Baabla Singer:Lata Mangeshkar Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi
रात खुशी की आयी
आज दुनिया नयी है नज़ारे नये
रात खुशी की आयी
आज दुनिया नयी है नज़ारे नये
रात खुशी की आयी
सीने में उमंगें मचली
होठों पे तराने आये
सीने में उमंगें मचली
होठों पे तराने आये
हम जिनके लिये जीते थे
आखिर वो ज़माने आये
उनकी आशाओं ने रूप धारे नये
रात खुशी की आयी
आज दुनिया नयी है नज़ारे नये
रात खुशी की आयी
किरनों के सेहरे बुनती
रात आयी नसीबोंवाली, हो
रात आयी नसीबोंवाली
किरनों के सेहरे बुनती
रात आयी नसीबोंवाली, हो
रात आयी नसीबोंवाली
धरती पे उजाला फैला
अम्बर पे सजी दिवाली
मेरे नैनों में चमके सितारे नये
रात खुशी की आयी
आज दुनिया नयी है नज़ारे नये
रात खुशी की आयी
चलते हुए एक राही ने
मंज़िल का इशारा पाया
चलते हुए एक राही ने
मंज़िल का इशारा पाया
मजधार में एक नैय्या ने
माँझी का सहारा पाया
इनके तूफ़ाँ से उभरे किनारे नये
रात खुशी की आयी
आज दुनिया नयी है नज़ारे नये
रात खुशी की आयी