-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
raat rangeelee mast nazaare
Title:raat rangeelee mast nazaare Movie:Dulari Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
ल : रात रंगीली मस्त नज़ारे
र : गीत सुनायें चाँद-सितारे
दो : रात रंगीली
ल : ओ ओ ओ
आज लुटा के
आज लुटा के प्यार पे तन-मन
अपनी वफ़ा का नाम करेंगे -२
प्यार का दिल में रंग भरेंगे
र : छोड़ के ये दुख-दर्द की दुनिया
नया नगर आबाद करेंगे
जीवन को आज़ाद करेंगे
दो : हम-तुम दोनों प्यार के मारे -२
मस्त नज़ारे
ल : रात रंगीली मस्त नज़ारे
र : गीत सुनायें चाँद-सितारे
दो : रात रंगीली
र : आओ -२
आओ चलें आकाश पे हम-तुम
चाँद की नगरी में छुप जायें
दुनिया वाले देख ना पायें
ल : नाच-नाच के ताल पे मन की
नाच-नाच के
नाच-नाच के ताल पे मन की
अपना-अपना राग सुनायें
दिल से दिल के तार मिलायें
दो : धुन भी निराली बोल भी प्यारे -२
मस्त नज़ारे
रात रंगीली