-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
raat se kaho ruke zaraa
Title:raat se kaho ruke zaraa Movie:Lutera Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Asad Bhopali
रात से कहो रुके ज़रा -२
मेरी जवानी का रक़्स वो देखले ज़रा
रात से कहो ...
ए मेरे मेहरबानों ये मेरी बात मानो
फिर ना कभी ये रात आएगी
आई भी जो रात ना ये बात आएगी
मैं आज हूँ कल कहाँ
रात से कहो ...
ऐ मुस्कराने वालों जी भर के मुस्करा लो
जाने फिर दिल का क़रार हो ना हो
ये जलवा ये रक़्स-ए-बहार हो ना हो
जो आज है कल कहाँ
रात से कहो ...