raaton kee neend chheen lee aankhon ke intezaar ne

Title:raaton kee neend chheen lee aankhon ke intezaar ne Movie:Shokhiyan Singer:Suraiyya Music:Jamal Sen Lyricist:Kedar Sharma

English Text
देवलिपि


रातों की नींद छीन ली
आँखों के इंतेज़ार ने -२
तारों का ...
तारों का दिल खिला दिया
इस दिल-ए-बेकरार ने -२

सहमी हुई का
सहमी हुई कली हँसी
कहने लगी ये खौर से -२
जिसके लिए खिली जिया
वो ख़ौफ़ सी बहार ने -२

दिल पे तो नाज़ था हमें -२
घूँट लहू के पी गया -२
किस्सा-ए-ग़म सुना दिया
दीदा-ए-इश्क़ बार ने -२

रातों की नींद छीन ली
आँखों के इंतेज़ार ने -२