rab jaisaa roop tumhaaraa

Title:rab jaisaa roop tumhaaraa Movie:Meeraa Kaa Mohan Singer:Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Arun Paudwal Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


रब जैसा रूप तुम्हारा देता है दिल को सहारा
हो सूरज हो या तारा फूल हो या अंगारा
जिसमें रूप तुम्हारा वही मुझे प्यारा
रब जैसा रूप तुम्हारा ...

प्यार में मेरे इतनी अगन है सूरज में भी न होगी
तेरी लगन ने तभी तो मुझको बना दिया तेरा जोगी
जैसे मोती जैसे तारा वैसे चमके अंग तुम्हारा
रब जैसा रूप तुम्हारा ...

रब इसलिए हसीन नहीं फूलों से वो खिलते हैं
फूल हसीं है इसलिए तो होंठों से वो मिलते हैं
आँखें तेरी जीवन धारा
रब जैसा रूप तुम्हारा ...

ज़ुल्फ़ों के बादल से मेरा जीवन सींचती है
सुरज न हो अम्बर में तो चाँद क्या चमकेगा
जो तू न हो तो हरदम मेरा दम न चल सकेगा
है सितार तेरे मन में बातों में रागिनी है
तेरे चेहरे की बदौलत दुनिया में चाँदनी है