-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:rab ko yaad karoon oy rabbaa bichhadaa yaar milaa de Movie:Khudaa Gawaah Singer:Kavita Krishnamurthy, Mohammed Aziz Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
रब को याद करूं -२
एक फ़रियाद करूं
बिछड़ा यार मिला दे
( ओय रब्बा ) -२ बिछड़ा यार मिला दे मेरा दिलदार मिला दे
ओय रब्बा बिछड़ा यार ...
जब से हुई ये लम्बी जुदाई न चैन आया न नींद आई
नज़रें तरस गईं आँखें बरस गईं मुझे दीदार करा दे
( ओय रब्बा ) -२ बिछड़ा यार ...
जो चाहे उसकी बाहों में झूलूं आँखों में देकूं हाथों से छू लूं
अपने बीच में खड़ी ये दीवार मिटा दे
( ओय रब्बा ) -२ बिछड़ा यार ...
उससे बिछड़कर यूं ही जी रहा हूँ साज़-ए-दिल टूट गया नग़मा रूठ गया
तार से तार मिला दे
( ओय रब्बा ) -२ बिछड़ा यार ...
कहदे कुछ ऐसा तू हाल मेरा आ जाए सुनकर ( मेरा मसीहा )-२
उस तक पहुंचे खबर आ मिलना है अगर
मुझे बीमार बना दे
( ओय रब्बा ) -२ बिछड़ा यार ...