-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
rahaa gardishon men haradam, mere ishq kaa sitaaraa
Title:rahaa gardishon men haradam, mere ishq kaa sitaaraa Movie:Do Badan Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Shakeel Badayuni
रहा गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क़ का सितारा
कभी डगमगायी कश्ती, कभी लुट गया किनारा
कोई दिल का खेल देखे, कि मुहब्बतों की बाज़ी
वो क़दम क़दम पे जीते, मैं क़दम क़दम पे हारा
ये हमारी बदनसीबी जो नहीं तो और क्या है
कि उसी के हो गये हम, जो न हो सका हमारा
पड़े जब ग़मों के पाले, रहे मिटके मिटनेवाले
जिसे मौत भी न पूछा, उसे ज़िंदगी ने मारा