rang laal peelaa neelaa haraa o meree pahale hee tang thee cholee

Title:rang laal peelaa neelaa haraa o meree pahale hee tang thee cholee Movie:Sautan Singer:Kishore Kumar, Anuradha Paudwal Music:Usha Khanna Lyricist:Saawan Kumar

English Text
देवलिपि


रंग लाल पीला नीला हरा नीला
ओ मेरी पहले ही तंग थी चोली
ऊपर से आ गई बैरन होली
ज़ुल्म तूने कर डाला प्यार में रंग डाला
मैं तो शरम से पानी पानी हो ली

हो तुझको सिलवा दूंगा नई चोली
के अब तू सोलह बरस की हो ली
ज़ुल्म तूने कर डाला प्यार में रंग डाला
ओ हो बिना बन्दूक चल गई गोली
मेरी पहले ही ...

रंगीला रंगीला मौसम रंगीला मौसम आया
तेरे मेरे प्यार के चर्चे होने लगे हैं गली गली
दुनिया वाले करने लगे हैं बातें अब तो जली जली
ओ हो ज़ुल्म तूने कर डाला ...

साजन अब तो तुम बिन हमसे रहा न जाएगा
जळी ही दीवाना तेरा डोली लेकर आएगा
ज़ुल्म तूने कर डाला ...