-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:rangeelee ho sajeelee ho main alabelee ghoomoon akelee Movie:Zubeidaa Singer:Kavita Krishnamurthy, Sukhwinder Singh Music:A R Rahman Lyricist:Javed Akhtar
रंगीली हो सजीली हो
हू अलबेली ओ
मैं अलबेली घूमूँ अकेली कोई पहेली हूँ मैं
पगली हवायें मुझे जहाँ भी ले जायेँ इन हवाओं की सहेली हूँ मैं
तू है रंगीली हो
तू है सजीली हो
हिरनी हूँ बन में कली गुलशन में
शबनम कभी हूँ कभी हूँ शोला
शाम और सवेरे सौ रंग मेरे
मैं भी नहीं जानूँ आख़िर हूँ मैं क्या
तू अलबेली घूमे अकेली कोई पहेली है तू
पगली हवायें तुझे जहाँ भी ले जायेँ इन हवाओं की सहेली है तू
तू अलबेली घूमे अकेली कोई पहेली पहेली
मेरे हिस्से में आई हैं कैसी बेताबियाँ
मेरा दिल घबराता है मैं चाहें जाऊँ जहाँ
मेरी बेचैनी ले जाये मुझ को जाने कहाँ
मैं इक पल हूँ यहाँ मैं हूँ इक पल वहाँ
तू बावली है
तू मनचली है
सपनों की है दुनिया जिस में तू है पली
ओ
तू अलबेली ओ
हू हू
मैं वो राही हूँ जिसकी कोई मंज़िल नहीं
मैं वो अरमाँ हूँ जिस का कोई हासिल नहीँ
मैं हूँ वो मौज कि जिस का कोई साहिल नहीँ
मेरा दिल नाज़ुक है पत्थर का मेरा दिल नहीँ
तू अंजानी तू है दिवानी
शीशा लेके पत्थर की दुनिया में है चली