-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ritu aaee suhaanee prem ke sapane jaage
Title:ritu aaee suhaanee prem ke sapane jaage Movie:Lady Robinhood Singer:Chitragupt, Rajkumari Music:Chitragupt Lyricist:A Kareem
रितु आई सुहानी प्रेम के सपने जागे
अन्धियारे मन में आशा-किरन
मोरे नैना देखन लागे
थी ये जीवन-कहानी अधूरी
तुम मिले हो गई आज पूरी
सुख से तन-मन नाच रहा है
बिपदा के दिन भागे
रितु आई सुहानी ...
ये तिरछी निगाहों की घातें
हमसे छिप-छिप के करती हैं बातें
एक ही चाहत है दिल की
तुमसे तुम्हीं को माँगे
रितु आई सुहानी ...