-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ronaa hai to ro chupake-chupake
Title:ronaa hai to ro chupake-chupake Movie:Duniya Singer:Mohammad Rafi Music:C Ramchandra Lyricist:unknown
रोना है तो रो चुपके-चुपके
आँसू न बहे आवाज़ न हो -२
वो देख न ले वो जान न ले
सूरत से तेरी पहचान न ले
अब पोंछ दे आँखों से आँसू -२
मालूम किसी को राज़ न हो
मजबूर हमें रहना होगा
मर-मर के यहाँ जीना होगा
दुख-दर्द का साथी दिल है मेरा -२
इस दिल पे मुझे क्यों नाज़ न हो
रोना है तो रो ...
( जो बात है दिल की दिल में रहे
वो दिल ही क्या जो ग़म न सहे ) -२
शिकवा न ज़ुबां पर आने दे -२
फ़रियाद में भी आवाज़ न हो
रोना है तो रो ...