ronaa kabhee naheen ronaa chahe toot jaae

Title:ronaa kabhee naheen ronaa chahe toot jaae Movie:Apna Desh Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


रोना कभी नहीं रोना चहे टूट जाए कोई खिलौना
सोना चुपके से सोना चहे टूट जाए कोई सपना सलोना
रोना कभी नहीं ...

दुख-सुख की क्या बात है क्या दिन है क्या रात है
आँसू भी मुस्कान बनें यह तो अपने हाथ है
आशाओं की डोरी में सदा तुम मन के फूल पिरोना
रोना कभी नहीं ...

देखो बच्चों बाग़ में सब कलियाँ नहीं खिलतीं
दुनिया में इंसान को सब चीज़ें नहीं मिलतीं
अपना नहीं तुम उसके लिए जो अपना है नहीं खोना
रोना कभी नहीं ...

रंग से और न धाम से जात से और न नाम से
इज़्ज़त मिलती है यहाँ देखो अच्छे काम से
कोई काम बुरा तुम मत करना बदनाम कभी नहीं होना
रोना कभी नहीं ...