rone na deejiyegaa to gaayaa naa jaaegaa

Title:rone na deejiyegaa to gaayaa naa jaaegaa Movie:Jaan Tere Naam Singer:Kumar Sanu Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Gauhar Kanpuri

English Text
देवलिपि


रोने न दीजियेगा तो गाया ना जाएगा
ऐसे तो हाल दिल का सुनाया ना जाएगा

है प्यार कितना मेरे दिल में कैसे तुझे मैं बताऊँ
दिल चीर के अब अपना कैसे तुझे मैं दिखाऊँ
बिन तेरे जी ना सकूँगा बिन तेरे मर ना सकूँगा
तेरी जुदाई का ग़म भी रह रह के तड़पाएगा
रोने न दीजियेगा तो ...

मिलता है मुश्किल से दुनिया में मुहब्बत कोई करने वाला
हर कोई राह-ए-मुहब्बत में होता नहीं मरने वाला
सच क्या है जान ले तू मुझको पहचान ले तू
दीवाना दर पे तेरे ही बस आज मर जाएगा
रोने न दीजियेगा तो ...