-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
roodaad-e-gam-e-ulfat unase ham kyaa kahate kyoon kar kahate
Title:roodaad-e-gam-e-ulfat unase ham kyaa kahate kyoon kar kahate Movie:Pyaasa Singer:Majaz Lucknavi Music:S D Burman Lyricist:Majaz Lucknavi
रूदाद-ए-ग़म-ए-उल्फ़त उनसे
हम क्या कहते क्यूँ कर कहते
एक हर्फ़ न निकला होंठों से
और आँख में आँसू आ भी गये
चोरुस : वाह वाह
उस महफ़िल-ए-कैफ़-ओ-मस्ती में
उस अंजुमन-ए-इरफ़ानी में
सब जाम-ब-क़फ़ बैठे ही रहे
हम पी भी गये छलका भी गये
चोरुस : वाह वाह
सब जाम-ब-कफ़ बैठे ही रहे
चोरुस : सुबहान-अलाह
वाह वाह
हम पी भी गये छलका भी गये
चोरुस : वाह वाह
बहुत ख़ूब
वाह वाह
मरहबा मरहबा
सुबहान-अलाह