rooth kar ham unhen bhool jaane vaale yaad aane vaale

Title:rooth kar ham unhen bhool jaane vaale yaad aane vaale Movie:Gunaah Singer:Chorus, Roop Kumar Rathod, Sabari Brothers Music:Sajid Wajid Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
वो हमें और भी याद आने लगे
भूल जाने वाले याद आने वाले
भूल जाने वाले ...

हमने दिल से कहीं अपनी मजबूरियाँ
दिल को लेकिन ये सारे बहाने लगे
भूल जाने वाले ...

ऐरी ऐ
उनके कदमों में गिर जाएँ मर जाएँ हम
इस तरह अपनी मिट्टी ठिकाने लगे
भूल जाने वाले ...

उनसे इक पल में कैसे बिछड़ जाएँ हम
जिनसे मिलने में शायद ज़माने लगे
भूल जाने वाले ...

जो सोच रहे हैं कभी देखा ही नहीं था
जो देख रहे हैं कभी सोचा नहीं था नहीं था
याद आने वाले ...