rooth ke hamase kaheen jab chale jaaoge tum

Title:rooth ke hamase kaheen jab chale jaaoge tum Movie:Jo Jeeta Wohi Sikander Singer:Jatin Music:Jatin, Lalit Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


रूठके हमसे कहीं जब चले जाओगे तुम
ये ना सोचा था कभी इतने याद आओगे तुम

मैं तो ना चला था दो कदम भी तुम बिन
फिर भी मेरा बचपन यही समझा हर दिन
(छोड़कर मुझे भला अब कहां जाओगे तुम) २
ये ना सोचा था ...

बातों कभी हाथों से भी मारा है तुम्हें
सदा यही कहके ही पुकारा है तुम्हें
(क्या कर लोगे मेरा जो बिगड़ जाओगे तुम) २
ये ना सोचा था ...

देखो मेरे आंसू यही करते है पुकार
हो आओ चले आओ मेरे भाई मेरे यार
(पोंछने आंसू मेरे क्या नहीं आओगे तुम) २
ये ना सोचा था ...