rooth ke tum to chal die

Title:rooth ke tum to chal die Movie:Jalti Nishaani/ Birbal Pakistan Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


रूठ के तुम तो चल दिए, अब मैं दुआ तो क्या करूँ
जिसने हमें जुदा किया, ऐसे ख़ुदा को क्या करूँ

जीने की आरज़ू नहीं, हाल न पूछ चारागर
दर्द ही बन गया दवा, अब मैं दवा तो क्या करूँ

सुनके मेरी सदा-ए-ग़म, (रो दिया आसमान भी) -२
तुम तक न जो पहुँच सके, ऐसी सदा को क्या करूँ