-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:roothe hue ho kyoon mil ke judaa ho kyoon Movie:Tera Chehra (Non-Film) Singer:Adnan Sami Music:Adnan Sami Lyricist:Sameer
ऐ ( रूठे हुए हो क्यूँ
मिल के जुदा हो क्यूँ ) -२
कुछ कहो कुछ सुनो ऐसे बैठे हो क्यूँ
रूठे हुए हो क्यूँ
मिल के जुदा हो क्यूँ
कुछ कहो कुछ सुनो हो ऐसे बैठे हो क्यूँ
रूठे हुए हो क्यूँ
मिल के जुदा हो क्यूँ
बिन तुम्हारे मेरा दिल लगे है कहीं ना -२
दूर जा के तुमसे अब मुझे ना जीना
मेरे दिल को यूँ ना तोड़ो मेरी जाँ हो
रूठे हुए हो क्यूँ
मिल के जुदा हो क्यूँ
कुछ कहो कुछ सुनो ऐसे बैठे हो क्यूँ
रूठे हुए हो क्यूँ
मिल के जुदा हो क्यूँ
वो ओ ओ -४
तेरा चेहरा जब नज़र आए -२
प्यार कितना तुमसे कैसे तुमको बताऊँ
तुम कहो तो जानाँ जान भी लुटाऊँ
देखो ऐसे ज़िद करो ना मेरी जाँ
( रूठे हुए हो क्यूँ
मिल के जुदा हो क्यूँ ) -२
कुछ कहो कुछ सुनो ऐसे बैठे हो क्यूँ हाय
रा रा रा रा हो क्यूँ
रूठे हुए हो क्यूँ
मिल के जुदा हो क्यूँ
कुछ कहो कुछ सुनो ऐसे बैठे हो क्यूँ हाय
रूठे हुए क्यूँ
मिल के जुदा हो क्यूँ