-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
royaa karenge aap bhee paharon isee tarah
Title:royaa karenge aap bhee paharon isee tarah Movie:Live In Concert 2 (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:Momin Khan Momin
रोया करेंगे आप भी पहरों इसी तरह
अटका कहीं जो आपका दिल भी मेरी तरह
ना ताब हिज्र में है न आराम वस्ल में
कम-बख़्त दिल को चैन नहीं है किसी तरह
मर चुक कहीं के तू ग़म-ए-हिज्राँ से छूट जाये
कहते तो हैं भले की वो लेकिन बुरी तरह
ना जाये वाँ बनी है ना बिन जाये चैन है
क्या कीजिये हमें तो है मुश्किल सभी तरह
लगती हैं गालियाँ भी तेरे मुँह से क्या भली
क़ुर्बान तेरे फिर मुझे कह ले इसी तरह
हूँ जाँ-ब-लब बुतान-ए-सितमगर के हाथ से
क्या सब जहाँ में जीते हैं मोमिन इसी तरह