-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ruk jaanaa tumase milane ko dil karataa hai
Title:ruk jaanaa tumase milane ko dil karataa hai Movie:Phool Aur Kaante Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Rani Malik
कु : रुक जाना -४
तुमसे मिलने को दिल करता है
रे बाबा तुमसे मिलने को दिल करता है
तुम ही हो जिसपे दिल मरता है
अ : तुमसे मिलने को दिल ...
जब से तुमसे शुरू ये कहानी हुई
लोग कहते हैं मैं तो दीवानी हुई
जाने क्या बात ऐसी है तुझमें सनम
ये दिल तेरे लिए ही मचलता है
तुमसे मिलने को दिल ...
कु : दूर तुमसे रहूँ तो हों बेचैनियां
पास आऊँ तो बढ़ती हैं बेताबियां
हो ना जाए कहीं तू मुझसे जुदा
ऐसी बातों से दिल डरता है
रे बाबा तुमसे मिलने को दिल ...