-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
rukasat huaa to baat meree maan kar gayaa
Title:rukasat huaa to baat meree maan kar gayaa Movie:Dillagee (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Rafique Husain Lyricist:Khalid Shareef
रुख़सत हुआ तो बात मेरी मान कर गया
जो उसके पास था वो मुझे दान कर गया
बिछड़ा कुछ इस अदा से के रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
दिलचस्प वाक़या है के कल इक अजीज़ दोस्त
अपने मुफ़ात पर मुझे क़ुरबान कर गया
कितनी सुधर गई है जुदाई में ज़िंदगी
हाँ वो जफ़ा से मुझपे तो एहसान कर गया
ख़ालिद मैं बात बात पर कहता था जिसको जान
वो शख़्स आख़रत मुझे बेजान कर गया