-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
rukate chalate raahon men
Title:rukate chalate raahon men Movie:Paisa Vasool Singer:Shankar Mahadevan Music:Bapi-Tutul Lyricist:Sandeep Nath
ओ आ आ आ
आ आ
रुकते चलते राहों में
ग़ुम हो जाते राहों में
खो के कहाँ तू जायेगा
लौट यहाँ पर आयेगा
यहाँ फ़ासले कम ना होंगे
जो तुम होगे तो हम ना होंगे
यही सिलसिले कभी ना रुके
चलते रहे यहाँ
अजब सी यहाँ की कहानी
नई सी भी है ये पुरानी
चाहत है क्या किसे है पता
मंज़िल है ये कहाँ
रुकते चलते राहों में
ग़ुम हो जाते राहों में
खो के कहाँ तू जायेगा
लौट यहाँ पर आयेगा