-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ruk-ruk-ruk kahaan chalee deewaanee Movie:Do Ustaad Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:Qamar Jalalabadi
र : रुक-रुक-रुक कहाँ चली दीवानी
कोई रोके
आ : o. k.
वादा कर अब ना करेगा हमसे
तू धोखे
र : o. k.
रुक-रुक-रुक कहाँ चली दीवानी
कोई रोके
आ : o. k.
आ : ( बाहर से तू करे रइसी
अन्दर से तेरी चार सौ बीसी ) -२
हम तो नहीं हैं ऐसे-वैसे
आना जी मुँह धो के
र : o. k.
आ : वादा कर अब ना करेगा हमसे
तू धोखे
र : o. k.
र : ( तेरा नखरा बाँका-बाँका
टूट गया मेरे दिल का टाँका ) -२
अपनी अदा से कहो ज़रा
इस atom bombको रोके
आ : o. k.
र : रुक-रुक-रुक कहाँ चली दीवानी
कोई रोके
आ : o. k.
र : तू मस्तानी मैं आज़ाद
ख़ूब मिले हैं दो उस्ताद
तुम जो कहो तो दो दिन जी लूँ
तुम पे आशिक़ हो के
आ : o. k.
र : रुक-रुक-रुक कहाँ चली दीवानी
कोई रोके
आ : o. k.
वादा कर अब ना करेगा हमसे
तू धोखे
र : o. k.