-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
rut hai suhaanee mast hawaayen
Title:rut hai suhaanee mast hawaayen Movie:Street Singer Singer:Kanan Devi, K L Saigal Music:R C Boral Lyricist:Arzoo Lucknowi
सै : कौन सा गाना
का : रुत है सुहानी मस्त हवायें -२
छाई हैं ऊँदी घटायें -२
रुत है सुहानी मस्त हवायें -२
सै : सुख का जागना
का : सुख का सोना
दो : हर करवट सुख होना-होना है
सुख का जागना
सुख का सोना
हर करवट सुख होना-होना है
सुख का जागना
सै : दुनिया आगे बढ़े तो हम भी पीछे क्यूँ रह जायें -२
सै : ये क्या करती हो
का : मेरी ख़ुशी
मेरा घर
जो जी चाहेगा करूँगी
सै : अच्छा
करो
का : ज़ुरूर करूँगी
करूँगी तो
का : ( फूलों से रानाई सीखें
ग़ुंचो से ज़ेबाई सीखें ) -२
सै : ( जैसे रंग रचे हों सबमें
वोही रंग रंग जायें ) -२
दो : हम भी वोही रंग रंग जायें