rut rangeelee hai suhaanee raat hai

Title:rut rangeelee hai suhaanee raat hai Movie:Pyar Ki Jeet Singer:Suraiyya, Meena Kapoor, Surinder Kaur Music:Husnlal, Bhagatram Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


रुत रंगीली है सुहानी रात है
तुम चले आओ, तो फिर क्या बात है
क्या बात है
रुत रंगीली है-

ये जवानी की सुनेह्री टोलियां
प्यारी पियारि चाल मीठी बोलियां
प्यार में डूबी हुई हर बात है
क्या बात है
रुत रंगीली है ...

आसमां है या सितारों की लड़ी
मोतियों से रात की चुनरी जड़ी
चांद्नी की हर तर्फ़ बरसात है
क्या बात है
रुत रंगीली है ...

तू नहीं तो ज़िंदगी कुछ भी नहीं
ये हवा ये चांद्नी कुछ भी नहीं
लब पे तेरा नाम दिल पर हाथ है
क्या बात है
रुत रंगीली है ...