-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:saadhanaa aaraadhanaa meree kaise naache mayooree Movie:Naache Mayuri Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
साधना आराधना मेरी रह गई अधूरी -२
देख ओ नटराजा देख मेरी ये मजबूरी
कैसे नाचे मयूरी -२
नाचे मयूरी
साधना आराधना ...
मैने कितने दीप जलाए -२
मैने कितने फूल चढ़ाए
भूल हुई क्या मुझसे देवा
भूल गया तू मेरी सेवा
ओ कैलाश के वासी मेरी आत्मा रह गई प्यासी
मेरी पूजा हुई न पूरी
साधना आराधना ...
मैं रोऊँ मैं तड़पूँ ऐसे -२
पँख बिना कोई पंछी जैसे
पहले छम-छम बजते घुँघरू
अब छम-छम बहते हैं आँसू
मैं चल भी न पाऊँ
मैं क्या नाचूँ मैं क्या गाऊँ
मन की टूट गई बाँसुरी
साधना आराधना ...
तन घायल मन मेरा घायल
तूने तोड़ी मेरी पायल
फिर भी जीवन भर नाचूँगी
छम-छम रो-रो कर नाचूँगी
गिर जाऊँगी पर नाचूँगी
मर जाऊँगी पर नाचूँगी
मैं इक पाँव पर नाचूँगी -२
मर जाऊँगी पर नाचूँगी