-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
saagar sang kinaare hain
Title:saagar sang kinaare hain Movie:Vijaypath Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Anu Malik Lyricist:Indeevar
सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
ऐसे में तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
सागर संग किनारे हैं ...
दिल जो हमारा था कल तक क्यूं वो किसी का होने लगा
उसके तसव्वुर में दिन रैन जब दिल मेरा खोने लगा
मेरी कसम है तुमको सनम दिल से जुदा न करना
हम तुम दोनों ऐसे रहेंगे जैसे चाँद तारे हैं
I promiseतुम मेरे हो हम तुम्हारे हैं
सागर संग किनारे हैं ...
हम हैं तुम हो और ये देखो रंग बिरंगी वादी है
बारिश भी ठंडे मौसम में और भी आग लगाती है
डर लगता है इन बातों से कुछ दूरी ज़रूरी है
तन मन जब तक दोनों मिलें न प्यार की प्यास अधूरी है
प्यार की बाज़ी में रब जाने क्या जीते क्या हारे हैं
ओ जानम तुम मेरे हो हम तुम्हारे हैं
सागर संग किनारे हैं ...