saajan saajan main karoon piyaa pyaar ye kyoon kiyaa

Title:saajan saajan main karoon piyaa pyaar ye kyoon kiyaa Movie:Kyaa Dil Ne Kahaa Singer:Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan, Damayanti Bardal Music:Himesh Reshammiya Lyricist:Shanjay Chhail

English Text
देवलिपि


साजण साजण मैं करूँ साजण है उस पार
कैसी नदिया प्रीत की जो डूब गया सो पार
सा प नि सा सा प नि

पिया प्यार ये क्यूँ किया क्यूँ किया
सा प नि सा सा प नि
पिया प्यार ये क्यूँ किया
चाहा मुझे मांगा तुझे छू के तुझे एक बार
पाया तो साया था तेरा अब नहीं ऐतबार
सा प नि सा सा प नि
पिया प्यार ...

मैं शायर नहीं फिर भी सोचूं यूँ ही
तू ने दिये हैं जो आँसू हैं वही शायरी
पहले प्यार का वादा है
तुम बिन जीवन आधा है
आएगा चल के तू ख़ुद ही सुन के मेरी पुकार
सा प नि सा सा प नि
पिया प्यार ...

तू ने चाही ज़मीं मेरा है आसमां
बाँधेगी कैसे तू मुझ को मैं तो पागल हवा
तड़पे याद में मेरा मन ये कैसा तेरा बंधन
ख़्वाबों से जागूँ तो फिर से नींद का इन्तज़ार
सा प नि सा सा प नि
चाहा तुझे ...

प्रिया प्यार ये क्यूँ किया क्यूँ किया
सा प नि सा सा प नि

पिया ला ला ला ला ला ला ला ला ला