saajan saajan pukaaroon galiyon men

Title:saajan saajan pukaaroon galiyon men Movie:Saajan Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


साजन साजन पुकारूँ गलियों में
कभी फूलों में ढूँढूँ कभी कलियों में
साजन साजन ...

ऐसे रूठा है बेदर्दी कहा ना माने
मेरे जी की मेरी जाँ की क़दर ना जाने
मैं उसी ज़ुल्मी के नैना मस्ताने
कभी फूलों में ...

बुलबुल समझे है फूलों का दिल मस्ताना
भँवरे समझे हैं कलियों से मेरा याराना
मैं तो अपना रूठा साजन दीवाना
कभी फूलों में ...

मुझसे कहती है पर्वत पे काली घटा छा-छा के
हो रामा हँसती है पूरब से हवा आ-आ के
वो छुपा है दिल में और मैं जा-जा के
कभी फूलों में ...